Mere Saamne Wali Khidki Mein
Instrumental Remix
Ghanshyam Thakkar (Oasis)
Play MP3 Audio
Play Video
Play Original Song by Kishore Kumar


———————————————
मेरे हिसाब से, ‘पडोसन’ बॉलिवुड की सबसे अच्छी कोमेडी फिल्म है. मजेदार कहानी के बावजुद, मेहमूद और किशोर कुमार की एक्टींग इतना हंसाती है कि आप के पेट में दर्द हो सकता है. सायरा बानो और सुनिल दत्त ने भी बहुत अछी कोमेडी एक्टिंग की है.
लेकिन अच्छी कोमेडी फिल्म के लिये काबिल संगीत, गीत, और गायकी भी होनी जरूरी है. आर.डी. बर्मन के संगीत ने, राजेंद्र क्रिशन के गीत ने और किशोर कुमार और मन्ना डे की गायकीने कमाल कर दिया है.
मुझे, मेर सिंथेसाइझर के जरिय ओर्क्रेस्ट्रा अरेंज करन बहुत पसंद है. इस के आगे की पोस्ट ‘दिल के अरमां आंसुओ में ढल गये में’ मैने करुण वायोलिन (सिंथ) बजायी थी. इस ग़ीत को मैने ब्रास-होर्न्स, वायोलिन ओर्चेस्ट्रा, रिधम गिटार कोर्ड, और बेझ से सजाया है. मूल गीत की रिधम तो अच्छी है ही. लेकिन मैने नयापन लाने के लिये अलग रिधम कोम्पोझिशनं किया है
आशा है आप को मेरा इंस्ट्रुमेंटल रिमिक्स पसंद आयेगा.
My Music
My Videos
TWO TOP VIDEOS hits on youtube and counting, plus ???? Mp3 hits
Over 1 million hits on youtube, plus ???? on MP3
Man Dole Mera Tan Dole (Instrumental Snake-Charmer Music)
Over 80000 hits on youtube, plus ???? on MP3