Alligator in My Neighborhood
Photo: Oasis Thacker
मैं एक कवि हूं, संगीतकार हूं. हम कलाकार साहस के लिये जाने माने नहीं है.
कवि का सबसे बडा साहस बेडररूम में पेन और पेपर ले कर चारपाई में चढ कर कविता लिखना है. संगीतकार
स्टुडियो में हार्मोनियम की चावियों दबानेसे ज्यादा साहस नहीं करते है.
लेकिन जब मैं अमरिका के डालास शहरमें हमारी पडोस में चलने को गया, और मेरे पांव की पास मगर देखा, तो
मेरे पूर्वजन्म का साहसिक जाग उढा. मैं भागा नहीं; चीखा भी नहीं. जेब में से स्मार्टफोन निकाल के तस्वीर खींच ली.
फिर, घर जाने के बाद महसूस हुआ कि मैंने क्या किया. उस के बाद आधे घंटे तक काँपता रहा.
Pingback: મારી પડોશમાં મગર – ફોટો – ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) | ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) રચિત ગુજરાતી કવિતા અને સં