Yeh Raat Bheegi Bheegi
ये रात भीगी भीगी
(वाद्य संगीत) (Instrumental)
Play MP3 Audio
Play youtube Video
Original song by Lata Mangeshkar and Manna Day
Tribute to Raj Kapoor, Nargis, Shankar-Jaykisan, Lata Mangeshkar, Manna Dey
घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)
चोरी चोरी फिल्म का यह गाना, प्रेमगीतों में आज तक के सर्वश्रेष्ठ. संगीतकार शंकर-जयकिसन की दो और प्रेमगीत की रचनाओं का वाद्यसंगीत मैंने इस के पहले ब्लॉग पर प्रकाशित किये हैं.: Baharon Phool Barsao बहारों फूल बरसाओ and Aawaz DeKe hamen Tum bulao आवाझ दे के हमें तुम बुलाओ . यह गाने भी इतने ही रोमान्टिक है. प्यार के दर्द को संगीत से जुडने में शंकर-जयकिसन कि तुलना किसी से नहीं हो सकती है. लता मंगेशकर और मन्ना डे ने बहुत ही भावात्मक तौर से गाये हैं. ओर्केस्ट्रा भी ऐसी ही रोमान्टिक है.
जब मैं ऐसे असाधारण प्रेमगीत सुनता हूं, तो मैं इन प्रेमगीतों के प्रेम में तरबतर हो जाता हूं. इसी अवस्था में मैंने इस गीत के बाद्यसंगीत का सर्जन किया है. अच्छा वाद्यसंगीत बनाने के लिये अच्छा वाजिंत्र, बजाने की कुशलता, भाव के अनुरूप वाद्यों की पसंदगी, और ओर्क्रेस्ट्रा का निर्माण, यह सब आवश्यक है. आप अब तो जान गये हो, कि अगर मुझे वाजित्र गीत के भाव के अनुरूप न सुनाई दे, तो मेरे सिन्थेसाइझर पर नये वाजिंत्र बना लेता हूं. एसे ही कुछ वाजिंत्र आप सुनोगे.
आशा है यह गीत भी आप को पसंद आयेगा.
Ghanshyam Thakkar (Oasis)
===================
Pingback: ये रात भीगी भीगी (ये रात भीगी भीगी ( इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक) – घनश्याम ठक्कर (ओएसीस) | ઘનશ્યામ ઠક્કર (