Ramaiya Vastavaiya (Shree 420)Instrumental RemixPlay Youtube VideoPlay MP3 AudioPlay original song by Mukesh, Lata, Rafi |
यह गीत भी सिर्फ बॉलीवुड में नहीं, पूरे भारतीय संगीत और संस्क्रुति में अमर हो गया है. महान अभिनेता/निर्देशक/प्रोड्युसर राज कपूर की सदाबहार फिल्म श्री ४२० का यह गीत ६० साल के बाद भारत का लोकगीत बन गया है, और आज की युवान पीढी भी उसे गुनगुनाती है. जितना गीत सुंदर है, उतना ही डेन्स. ऐसा कहो कि ‘डेन्स ओरकेस्र्ट्रा’ शीला वाझ उस समय की हिन्दी फिल्मों की लोकप्रिय डान्सर थी. उनके मेल पार्टनर का नाम ढूंढा, लेकिन नहीं मिला. उनका न्रुत्य भी लाजवाब है. और बॅकग्राउन्ड में साथीओं का डेन्स-ड्रामा चलता है यह अद्वितीय है.
बचपन से यह गीत मेरा प्रिय है. आशा है, मेरी वाद्यसंगीत की ऑरक्स्ट्रा आपको पसंद आयेगी