HAPPY INDEPENDENCE DAY INDIA
Aye Mere Pyare Watan
Youtube Video Play>
MP3 Audio Play>
सभी दोस्तों को पंदह अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं.
‘काबुलिवाला’ फिल्म का यह गीत वतनप्रेम के श्रेष्ठ गीतों में से एक है. ‘काबुलिवाला’ कहानी भारत के महान साहित्यकार रबीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखी थी, जिन को साहित्य के लिये नोबेल प्राइझ मिला था. यह कहानी हम सबने स्कूल में भी पढी है.
संगीतकार सलिल चौधरी ने गीत की बहुत सुंदर धून बनायी है. मन्ना डे ने यह गीत अत्यंत भावपूर्णता से गाया है. शायद कोई दूसरा गायक इस गीत को इतना न्याय नहीं दे सकता.