Happy New Year ’14
Behkayeja
YOUTUBE VIDEO PLAY>
MP3 AUDIO PLAY>
Computer Art: Oasis Thacker
गीत और संगीतः घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)
गायिका: ज्योत्सना हार्डिकर
Music Composer & Lyricist: Ghanshyam Thakkar (Oasis) Singer: Jyotsna Hardikar
Club_Oasis
Read this article in English
सभी दोस्तों को मेरे हार्दिक साल मुबारक!
आज नूतन वर्ष पूर्व की संध्या का दिन है. नाचने-गाने का दिन है, हंसने-हंसाने का दिन है.
‘बहकाये जा’ गीत के बारे में:
मैथुनिक संबंधो के विषयमें, नग्नता के विषयमें, शराब के बारे में तथाकथित रूढ़िवादी भारत ने वैदिक काल से आज तक, खजुराहो-कामसुत्र और इन्टरनेट पॉर्न के बीच में कई उतार चढाव के अनुभव किये है. ये मूल्यांकन ज्यादातर पाखंडी रहे हैं. और जब तथाकथित रूढीवाद की मजबूत पकड थी, तब भी परदे के पीछे बहुत कुछ चलता था. रईस और अमीरों को, फिल्म के कलाकारों को, और शाही परिवारों को एक अलग मानदण्ड से मापा गया है कई आदिवासी जातीओंने नग्नता के, यौन व्यगवार के और नशे के बारे में हमेशां उदारमतवादी जीवनशैली अपनाई है. पश्चिम के देशों में भी इन विषय में बहुत उतार चढाव आये है, लेकिन पूर्व के देशों से वे दो कदम आगे रहे है. जब समय मिलेगा तब इस विषय के बारेमें विस्तृत लेख लिखुंगा. आज तो न्यु यर इव है, और जश्न मनाने का समय है.
‘बहकाये जा’ बेकाबु यौन आवेग का गीत है. गीत की नायिका वैसे तो समाज की सीमा में रहना चाहती है, पर अक्षम हो जाती है. ये सिडक्षन कि फरियाद और अभ्यर्पण के बीच स्विंग करती है. शराब की असर में खोयी हुई सुधबुध, और यौवन-शराब की असर में असहाय कौमार्य का गीत है.
ज्योत्सना हार्डिकर बहुत ही उच्च कैलिबर की गायक है. इस तरह के एक जटिल भावनात्मक गीत को इतनी खूबसूरती से गाया है. जब मैने गीत के शब्द लिखे, और उस की तर्ज बनायी, तब ऐसा महसूस हुआ कि आशा भोसले के सिवा कोई गायिका इस गीत को न्याय नहीं दे सकेगी. मैने आशाजी को फोन भी किया. आशाजीने मुज जैसे अनजान कलाकार के साथ बडे प्यार से फोन पर बात की. लेकिन उन्होंने बताया, कि वे एक साल के लिये, भारत, युरोप और यु.एस.ए के लिये बिलकुल बूक है. लेकिन ज्योत्सनाजी ने भी कमाल कर दी. मैने सोन्ग-वायोलिन में जो भाव बजाये थे, उसे उन्होंने १००% निभाये.
आशा है यह नूतन वर्ष की संध्या पर आप इस नशीले गीत के साथ अपनी प्रियतमा या पत्नी के साथ स्लो डान्स करो!
———————–
Oasis Thacker Production