MP3 Debut of Full Song
Mojave-an Dreams
Play>
If music does not start immediately, wait for a minute. Refresh the page if it does not.
To see the Christmas card in its entirety, use ‘Full-Screen’ view.
Computer Art: Ghanshyam Thakkar (Oasis)
Romancing the Strings
स्ट्रिंग-ऑर्केस्ट्रा के साथ रोमांस
सभी दोस्तों को हार्दिक मेरी क्रिसमस.
आप की सेवामें आज मैं संपूर्ण गीत ‘महावियन ड्रीम्स’ (आलबमः DewDrops on The Oasis ड्यु ड्रोप्स ओन ध ओएसीस) पेश करता हूं. इस से पहले आपने गीत का सॅम्पल सुना है.
जब मैंने इस आलबम के गानों की संगीत रचना की शूरुआत की तब ‘Cool Jazz’ कूल जाझ संगीत बहुत लोकप्रिय था. इस प्रकार के संगीत में अधिकतर वाद्यसंगीत ही होता है. कई वाद्यों का इस्तमाल किया जाता है. लेकिन बहुधा सोप्रानो सेक्सोफोन से यह संगीत की अधिकतर पहचान होती थी. इस का श्रेय महान संगीतकार और सोप्रानो वादक किनी जी (Kinny G) को मिलता है.
मेरे इस आलबम के गीत की तर्ज भी सेक्सोफोन का खयाल रखते हुए बनाई गई थी. मेरे सिन्थसाइझर कुछ सेक्सोफोन वाजिन्त्रो से सज्ज आये थे. लेकिन मैने अपने खुद के सेक्सोफोन प्रोग्राम किये, जो मुझे ज्यादा पसंद आये. ‘महावियन ड्रीम्स’ जब मैंने सेक्सोफोन के वाजिन्त्र से बजाया, तो मुझे महसूस हुआ, कि यह गाना ‘स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा (जिस में बहुत सारी वायोलिन एक साथ बजती है) के साथ ज्यादा अच्छा रहेगा.
वैसे तो मुझे सब वाद्य पसंद है. फिर भी स्ट्रींग्स-ऑर्केस्ट्रा, सेक्सोफोन, वायोलिन, होर्न सितार, वायोलिन इत्यादि ज्यादा प्रिय है. एक समय पर मैंने स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि, सिर्ग एक उंगली से में सौ वायोलिन की पूरी ऑर्केस्ट्रा एक साथ बजा सकुंगा. मेरे कीबोर्ड की स्ट्रींग्स सचमूच एकुस्टिकल वायोलिन की ऑर्केस्ट्रा जैसी ही बजती है. फिर भी मैंने उन में बहुत सुधार किये. और अलग अलग स्ट्रिंग्स को मिला कर गीत रचना को ज्यादा से ज्यादा न्याय दे सके ऐसी अरेन्जमेंट बनायी.
कुछ लोगों को ऐसी गलतफहमी है कि इलेक्ट्रोनिक सिन्थेसाइसर में बजाने वाले के कौशल्य की जरूरत नहीं होती है. यह गलत है. सुर में भाव लाने के लिये आधुनिक किबोर्ड बजाने में अन्य साज जैसा ही कौशल्य हासिल करना पडता है. सिर्फ चाभियां दबाने से काम नहीं चलता!
वायोलिन ऑर्केस्ट्रा की शुरूआत पश्चिमी शास्त्रिय संगीत के साथ हुई थी. लेकिन बहुत समय से भारत की तरह दुनियाभर के लोग अपने संगीत में उस का उपयोग करते हैं. स्ट्रींग ऑर्केस्ट्रा से संगीत के कई ‘मूड’ अभिव्यक्त किये जा सकते है. इस लिये थिएटर के नाटकीय ध्वनि लिये भी यह बहुत उपयुक्त है. फिल्म, हॉलीवुड या बॉलिवुड या अन्य, स्ट्रिंग्स-संगीत के सिवा हम सोच भी नहीं सकते हैं. लेकिन स्ट्रिंग्स का सबसे बडा आनंद है उसके कोमल शान्त संगीत में, जैसे सुंदर उपवन में शान्त सरिता बह रही हो. ‘महावियन ड्रीम्स’ ऐसा संगीत है, जो आपको एक स्वर्गीय आह्लाद दिलायेगा.
भारत के लोग इस बात पर गर्व ले सकते हैं, कि भारत में पैदा हुए झुबिन मेहता दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑर्केस्ट्रा कंडक्टर में से एक है. मैं तो उन्हें ‘शताब्दि के श्रेष्ठ कंडक्टर मानता हूं. मैं मेरी इस सिम्फनी झुबिन साहब को अर्पण करता हूं. मेरा ये ख्वाब है कि वे मेरे इस सर्जन को १०० वायोलिन की ऑर्केस्ट्रा के साथ कंडक्ट करे. ( लेकिन यह ख्वाब आखिर में ‘महावियान ड्रिम’ साबित हो सकता है. ) मेरी इलेक्ट्रोनिक ऑर्केस्ट्रा भी बहुत सुंदर है. और आप को जरूर पसंद आयेगी