ON VACATION – Ghanshyam Thakkar (Oasis)
दोस्तो,आपने देखा होगा कि दीपावली के बाद मैंने कोई पोस्ट प्रकाशित नहीं की है. जी हां, मैंने कुछ दिन के लिये छुट्टी ली है. कुछ ही दिनों में आप नयी पोस्ट देखोगे.
मैंने स्टेट्स खोल कर देखा तो एहसास हुआ कि आप मेरे ब्लॉग और वेबसाईट के पेजिस पर उसी उत्साह से आते रहते हो.मेरी कविता, संगीत, गद्य, फोटोग्राफ, कम्प्युटर आर्ट, और अन्य सर्जन का रसपान करते हो.
सर्जक के लिये इससे बडी खुशी कौनसी हो सकती है?
धन्यवाद!
घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)