जनमाष्टमी की शुभकामनाएं
श्यामल! Shyamal Play>
Happy Janmasthami
गीत और संगीतः घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)
स्वरः ज्योत्सना हार्डीकर
Music and Lyrics: Oasis Thacker (MP3)
Singer: Jyotsna Hardikar
Read the essay in English Happy Janmasthami [MP3] – Oasis Thacker
सभी दोस्तों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
जन्माष्टमी कृष्ण का जन्मदिन है. कृष्ण का रंग श्यामल था. इस लिये उनका एक नाम घनश्याम भी था. घनश्याम अर्थात श्यामल बादल. संयोग से उनका जन्म वर्षा-ऋतु में हुआ था, जब आकाश में भी घन-श्याम उमड-घुमड कर आते हैं, नयी फसल के ख्वाब ले कर.
‘श्यामल’ कविता में एक छोटे गांव की छोटी नदिया श्यामल से विनंती करती है, कि उस की क्षमता यमुना जितनी नहीं है. ‘सूरज की आंखों में काजल सा घिरना, बस इतना बरसो कि मैं जल-जलुं ना; मैं तो छोटे गांव की छोटी सी नदिया, बस इतना बरसो, कि मैं छलछलुं ना.’
लेकिन इस साल अति-वृष्टि के कारण यमुना जैसी कई बडी नदियों में बाढ आयी है, और कई बस्तीयों का सर्वनाश हो गया है.
इस जन्माष्टमी के दिन शायद मेरा यह सुरीला गीत यथोचित होगा.
श्यामल! |
गीत-संगीतः घनश्याम ठक्कर |
मेरी आंखोसे बिजली गिरेगी रे, श्यामल! अब घिर घिरके न आओ
‘सूरजकी आंखोमें काजल’-सा घिरना,
बस इतना बरसो कि में जलजलुं ना…
मैं तो छोटे गांवकी छोटी सी नदिया,
बस इतना बरसो कि में छलछलुं ना….
में छलछलुं ना.
मेरी आहोंसे आंधी चढेगी रे, श्यामल! अब घिर घिरके न आओ
मेरी आंखोसे बिजली गिरेगी रे, श्यामल! अब घिर घिरके न आओ
ईंट-पथ्थरोंकी मनाई मेरे देसमें है,
फूलके है महोले, पंखडियों के घर है.
जमुना समज कर ना हम पर बरसना,
राधा नहीं, – गुडियोंका ये नगर है!
मेरा नगर है!
मेरी नसनसमें बाढे चढेगी रे, श्यामल! अब घिर घिरके न आओ
मेरी आंखोसे बीजली गिरेगी रे, श्यामल! अब घिर घिरके न आओ
————–
Pingback: જનમાષ્ટમીની હાર્દિક શુભેચ્છાઓ – ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) | ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) રચિત ગુજરાતી કવિતા
Pingback: જનમાષ્ટમીની હાર્દિક શુભેચ્છાઓ – ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) | ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) રચિત ગુજરાતી કવિતા
Pingback: जनमाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं – गीत और संगीतः घनश्याम ठक्कर (ओएसीस) | कलापीकेतन
Pingback: जनमाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2013 – गीत और संगीतः घनश्याम ठक्कर (ओएसीस) | कलापीकेतन
Pingback: જનમાષ્ટમીની હાર્દિક શુભેચ્છાઓ – ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) | ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) રચિત ગુજરાતી કવિતા
Pingback: જનમાષ્ટમીની હાર્દિક શુભેચ્છાઓ – ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) | ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) રચિત ગુજરાતી કવિતા
Pingback: જનમાષ્ટમીની હાર્દિક શુભેચ્છાઓ – ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) | ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) રચિત ગુજરાતી કવિતા
Pingback: શ્યામ તેરી બંસી પુકારે રાધા નામ [હેપ્પી જન્માષ્ટમી] ઇસ્ટ્રુમેંટલ વાદ્યસંગીત – ઘનશ્યામ ઠક્કર (