भारत का राष्ट्रगीत
ऑर्केस्ट्रा प्रबन्धक और वादक
घनश्याम ठक्कर (ओएसीस)
Happy Independence Day India – Oasis Thacker
मैं आप सब को पंद्रह अगस्त की शुभकामनाएं देता हूं.
1857 से 1947 तक कई भारतीयों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. गांधीजी, भगतसिंह और कई देशभक्तों ने अपने जीवन का बलिदान दिया.
गांधी के नेतृत्व में दुनिया की पहली अहिंसक लड़ाई हुई, जिसमें कई देशभक्त मारे गये. जलियावाला बाग याद करो. सरदार पटेल, नेहरु और अन्य कई देशभक्तोंने आझादी की खातिर लडने के लिये मुश्किल और असुविधाजनक जिंदगी को चुनी…., जेल में और घर में. वे चाहते तो विलासमय और समृद्ध जिंदगी गुजार सकते थे.
स्वतंत्रता आसानी से नहीं आयी थी.
अब हमें सिर्फ स्वतंत्रता को भोग करना है…इमानदारी से अपनी जिम्मेदारी उठा के, कडी मेहनत कर के, देश के कानूनों का पालन करते हुए. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है.
बेईमानी और लालच स्वतंत्रता को खतरे में डाल सकते हैं.
याद रहें, दुश्मनो की बुरी नजर भारत को गुलाम बनाने के लिये हमेशां तैयार रहती है.
Pingback: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं – घनश्याम ठक्कर (ओएसीस) | कलापीकेतन
Pingback: સ્વાતંત્ર્ય દિનની હાર્દિક શુભેચ્છાઓ | ઘનશ્યામ ઠક્કર (ઓએસીસ) રચિત ગુજરાતી કવિતા અને સંગીત
Pingback: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं – घनश्याम ठक्कर (ओएसीस) | कलापीकेतन